सरायकेला: सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में रविवार की रात फिर से चोरों ने अपना कहर दिखाया। मेन रोड पर स्थित शीतल महंती की गुमटी से गुटखा, चॉकलेट और अन्य सामान गायब हो गए, वहीं छुटु गोराई की खैनी दुकान से खैनी की पुड़िया उड़ा ली गई। इतना ही नहीं, गणेश प्रसाद के पानी सप्लाई करने वाले टेम्पो से लोहे का बत्ता भी लेकर चोर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक किसी भी दुकानदार ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यही कारण है कि चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है और चोरों का मनोबल भी बढ़ता जा रहा है।
पुलिस प्रशासन ने पहले कई बार व्यापारियों से दुकानों और आस-पास CCTV लगाने की अपील की थी, वहीं व्यवसायियों ने भी रात में गश्त बढ़ाने और मुख्य मार्गों पर कैमरे लगाने की मांग की थी। लेकिन नतीजा वही का वही रहा ,न तो गश्त बढ़ी, न ही कैमरे लगे। इसका सीधा फायदा चोर उठा रहे हैं।
बताते चलें कि इन दिनों कांड्रा में नशाखोरी का धंधा तेजी से फैल रहा है। नशे के आदी लोग ही अक्सर ऐसे छोटे-मोटे चोरी के मामलों को अंजाम दे रहे हैं। कानूनी झंझटों से बचने के लिए अधिकांश दुकानदार थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराते, और यही चोरों की हिम्मत बढ़ाने की सबसे बड़ी वजह बन रही है।