• 2025-08-31

Jamshedpur Golmuri Police Raid: ब्यूटी पार्लरों में देह व्यापार की आशंका पर पुलिस की बड़ी छापेमारी, थाना प्रभारी ने दी सख्त चेतावनी, अनैतिक कार्य करने वाले पार्लरों पर होगी कार्रवाई

Jamshedpur: गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में रविवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न ब्यूटी पार्लरों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि कई पार्लरों की आड़ में अनैतिक कार्यों का धंधा संचालित हो रहा है।


सूत्रों के अनुसार, जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर दो दर्जन से अधिक ब्यूटी पार्लरों की गहन जांच की गई। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान हर कमरे और केबिन की बारीकी से तलाशी ली। हालांकि, इस पूरे अभियान में किसी भी पार्लर से आपत्तिजनक गतिविधि या ठोस सबूत नहीं मिले। छापेमारी की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और कई संचालकों ने तुरंत अपने पार्लर बंद कर दिए। वहीं, कुछ पार्लरों में मौजूद ग्राहकों से पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।


थाना प्रभारी राजन कुमार ने सभी ब्यूटी पार्लर संचालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में अगर किसी भी पार्लर में अनैतिक गतिविधि पाई गई, तो संचालकों और संबंधित व्यक्तियों को सीधे जेल भेजा जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, कुछ लोगों ने इसे पुलिस की सराहनीय पहल बताया, तो कुछ ने इसे महज दिखावा करार दिया। फिलहाल छापेमारी ने ब्यूटी पार्लर संचालकों में डर का माहौल जरूर पैदा कर दिया है।