Elevated Corridor From Pardih To Baliguma:जमशेदपुर को मिलना जा रहा है 10 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर का सौगात।जहां परधी से बालीगुमा तक 10 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने का काम शुरू हो गया है। बता दे बारिश के कारण कुछ दिनों तक काम ठप रहा था ,जहां अब फिर से काम तेज रफ़्तार से हो रहा है ।काम शुरू होने के बाद सांसद विद्युत वरण महतो और NHAI के अधिकारियों ने इस एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का निरीक्षण किया और इसकी प्रगति की पूरी जानकारी ली।                    
                    
                    
                                    
                                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
              
              
       संसद विद्युत वरण महतो ने किया निरक्षण       
       
      
  
इस परियोजना के तहत, पारडीह से बालीगुमा तक 10 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिससे अब यह की आम जनता को काफी तक ट्रैफिक से राहत मिलेगी, और लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी। निरक्षण के दौरान संसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि काम सही से चल रहा है और कॉरिडोर के बन जाने से लोगों को यातायात में राहत मिलेगी।
एनएचएआई के अधिकारी भी रहे मौजूद
वही इस परियोजना के निरीक्षण के दौरान, एनएचएआई के अधिकारी भी मौजूद थे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत, परधी से बालीगुमा तक 10 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसमें 6 लेन होंगी। इस परियोजना से क्षेत्र में विकास होगी,साथ ही अपना शहर जमशेदपुर और भी खूबसूरत होगा।