• 2025-09-02

Ghatsila By-election:घाटशिला उपचुनाव की तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग,कुल 300 पोलिंग बूथ बनाए गए,जाने कब जारी होगी अंतिम मतदाता सूची

Ghatsila By-election:शिक्षा मंत्री और घाटशिला विधायक राम दास सोरेन के निधन के बाद इस छेत्र की सीट खाली हो गई थी।जहां अब झारखंड के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की तैयारी जोरो शोरों से शुरू कर दी गई है,ये उपचुनाव निर्वाचन आयोग के द्वारा आयोजित करवाया जाएगा।बता दे नियमों के अनुसार, किसी भी विधायक के निधन के छह महीने के अंदर उपचुनाव कराना अनिवार्य होता है। ऐसे में उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोग ने तैयारियाँ और तेज कर दी हैं। 29 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी हुई 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार के अनुसार, इस बार घाटशिला में कुल 300 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जो 2024 के मुकाबले 12 अधिक हैं। क्षेत्र में कुल 2,51,367 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1,23,314 पुरुष, 1,28,050 महिला और 3 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। इसके अलावा 2,638 दिव्यांग मतदाता भी हैं।
निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को लेकर 2 सितंबर से 17 सितंबर तक आपत्तियाँ दर्ज कराने की समय सीमा तय की है। इसके बाद 29 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।