• 2025-09-04

Jamshedpur Bistupur Firing Loot: बिष्टुपुर में दिनदहाड़े कारोबारी से 30 लाख की लूट, अपराधियों ने की हवाई फायरिंग, इलाके में दहशत, देखें VIDEO

Jamshedpur: जमशेदपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि महज 24 घंटे के भीतर शहर में दूसरी बड़ी लूट की वारदात ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है। बुधवार को सोनारी थाना क्षेत्र की ज्वेलरी दुकान में हुई लूट के बाद गुरुवार को दिनदहाड़े बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है।

आपको बता दें, कारोबारी साकेत अग्रवाल गुरुवार को बैंक में करीब 30 लाख रुपये जमा करने जा रहे थे। तभी बिष्टुपुर स्थित गुरुद्वारा के पास पहले से घात लगाए इनोवा सवार अपराधियों ने उन पर हमला कर बैग लूट लिया। वारदात के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की और वहां से फरार हो गए। साकेत कुमार अग्रवाल से बात करने के बाद उन्होंने बताया कि इनोवा सवार अपराधियों ने पहले तो उन्हें ओवरटेक किया और उनका बैग लेकर फरार हो गए जिस बाग में 30 लख रुपए थे, उन्होंने यह भी बताया कि वे उसे रास्ते से अक्सर आना जाना किया करते थे, उन्होंने बताया कि वह स्कूटी से अकेले जा रहे थे और अपराधी चार थे।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बिष्टुपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि, अपराधी बड़ी आसानी से फरार हो गए।
 कारोबारी से 30 लाख रुपये छीनने की घटना ने शहरवासियों को डरा दिया है। लोग अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस की नाकामी पर नाराजगी जता रहे हैं।

घटना के तुरंत बाद पुलिस एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर रहे, पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही, अपराधियों के भागने के संभावित रास्तों पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि, अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।