• 2025-09-04

Ranchi Young Man Committed Suicide: बड़ा तालाब में युवक ने छलांग लगाकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश, दो युवकों ने बचाई जान

Ranchi: राजधानी रांची के बड़ा तालाब में एक युवक ने आत्महत्या के इरादे से पानी में छलांग लगा दी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना के वक्त मौजूद युवकों में से अबुल फजल और नौशाद ने साहस दिखाते हुए डूबते हुए युवक नारायण हरि को पानी से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। नारायण हरि, जो कि झारखंड के डाल्टेनगंज का रहने वाला है, वर्तमान में रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी कॉलोनी में अपने चाचा-चाची के साथ रहता है।

सूत्रों के अनुसार, नारायण रांची की एक निजी कंपनी में खाना सप्लाई का काम करता था। फिलहाल वह सदर अस्पताल में इलाजाधीन है और डॉक्टरों का कहना है कि युवक पानी में काफी समय तक डूबा रहा, जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

डॉक्टर मयूर ने बताया कि फेफड़ों में पानी भर जाने के कारण उसकी जान को खतरा है, और इलाज जारी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है, वहीं अबुल फजल और नौशाद की बहादुरी की जमकर सराहना की जा रही है।