• 2025-09-05

Adityapur Electricity News: आदित्यपुर में 6 सितंबर को 3 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, जाने कारण

आदित्यपुर में 6 सितंबर शनिवार के दिन 3 घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह बाधित आपूर्ति कुल्पटंगा फीडर में एबी स्विच लगाने के कार्य के कारण होगी। प्रभावित क्षेत्र में असंगी, MIG कॉलोनी और रोड नंबर 14 से 28 तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी। 10:30 से 1:30 बजे तकविद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 

अत्यधिक जानकारी के लिए सरकारी नंबर जारी किया गया हैं। सहायक विद्युत अभियंता, आदित्यपुर 1 - 9431135929
कनीय विद्युत अभियंता, आदित्यपुर - 9431135950
नियंत्रण कक्ष - 9431135953/8434659950