• 2025-09-06

Saraikela Illegal Sand Mining: सरायकेला में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, चांडिल में बालू लदा हाईवा जब्त, वाहन मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज

सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के निर्देशन में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में चांडिल और तिरुलडीह थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान में चांडिल और तिरुलडीह पुलिस की टीम भी मौजूद रहें ।

अभियान के दौरान खनिज लदे वाहनों की जांच की गई और चांडिल थाना अंतर्गत घोड़ानेगी में एक हाईवा वाहन संख्या JH05EB-1277 को अवैध बालू परिवहन करते हुए पकड़ा गया। वाहन को जब्त कर थाना को सुपुर्द किया गया। साथ ही, वाहन मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।

जिला खनन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और खनिज परिवहन की किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।