• 2025-09-09

MGM Jamshedpur: एमजीएम साकची का बदलेगा डिजाइन, मिली मंजूरी

Jamshedpur: टाटा की पाइपलाइन के कारण एमजीएम अस्पताल साकची के भवन का डिजाइन बदलेगा। 453 करोड़ से बन रहे एमजीएम अस्पताल साकची के परिसर में नीचे से गई पानी की पाइपलाइन के कारण यह बदलाव किया जा रहा है।

एमजीएम साकची से डिमना में शिफ्ट हो जाने के बाद साकची में भवन निर्माण का कार्य तेज हो गया है। इसके लिए भवन के डिजाइन को पहले ही मंजूरी दे दी गई है। इसके अनुसार भवन में बेसमेंट का भी निर्माण किया जाना है। यह बेसमेंट सड़क से सटी चहारदीवारी के नजदीक तक बनना था। लेकिन वहां चहारदीवारी के करीब 10-15 फीट अंदर से टाटा की पानी की पाइपलाइन गुजरी है। इसलिए बेसमेंट चहारदीवारी के उतने नजदीक तक नहीं बनाया जा सकता है। 

ऐसी स्थिति में भवन के डिजाइन में बदलाव ही एकमात्र उपाय है। जानकारी हो कि 453 करोड़ रुपये से बन रहे इस पांच मंजिला भवन का डिजाइन दिल्ली की एक कंपनी ने तैयार किया है। इसलिए अब उसी कंपनी को यहां की समस्या को बताते हुए वहां डिजाइन में बदलाव किया जाएगा।