Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-05

Sports News: धोनी के शहर रांची में फिर गूंजेगी क्रिकेट की आवाज, 30 नवंबर को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला

Sports News: करीब तीन साल के लंबे इंतजार के बाद रांची एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबले की मेजबानी करने जा रहा है. 30 नवंबर को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच रायपुर और तीसरा विशाखापट्टनम में आयोजित होगा.

JSCA स्टेडियम में आखिरी वनडे अक्टूबर 2022 में खेला गया था, जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया था. अब तक इस मैदान पर कुल छह वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें भारत ने तीन में जीत हासिल की, दो में हार का सामना किया और एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था.

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे के लिए टिकटों की बिक्री मैच से पांच दिन पहले शुरू होगी. दर्शक स्टेडियम के वेस्ट गेट के पास बने टिकट काउंटर से टिकट खरीद सकेंगे. हालांकि ऑनलाइन टिकट बिक्री को लेकर JSCA ने अभी अंतिम फैसला नहीं लिया है.

JSCA में अब तक खेले गए वनडे मुकाबले और नतीजे

1. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 9 अक्टूबर 2022 – भारत ने जीता 7 विकेट से
2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 8 मार्च 2019 – ऑस्ट्रेलिया ने जीता 32 रन से
3. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 26 अक्टूबर 2016 – न्यूजीलैंड ने जीता 19 रन से
4. भारत बनाम श्रीलंका – 16 नवंबर 2014 – भारत ने जीता 3 विकेट से
5. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 23 अक्टूबर 2013 – मैच रद्द
6. भारत बनाम इंग्लैंड – 19 जनवरी 2013 – भारत ने जीता 7 विकेट से

इस बार का मुकाबला खास इसलिए भी है क्योंकि यह मैच महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में खेला जाएगा, जहां दर्शक एक बार फिर अपने चहेते खिलाड़ियों को लाइव खेलते देखने का लुत्फ उठा सकेंगे.

भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का पूरा कार्यक्रम

इस दौरे में दोनों टीमें तीनों प्रारूपों, टेस्ट, वनडे और टी-20 में आमने-सामने होंगी.
टेस्ट सीरीज – पहला टेस्ट दिल्ली में, दूसरा गुवाहाटी में
वनडे सीरीज – पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में, दूसरा 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.

क्रिकेट प्रेमियों में इस मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह है और रांची के JSCA स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.
WhatsApp
Connect With WhatsApp Cannel !