Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-25

Saraikela No Entry: छठ पर्व को लेकर सरायकेला की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, कई क्षेत्रों में नो-एंट्री लागू, जाने किस-किस क्षेत्र में नो एंट्री लागू

Saraikela: सरायकेला जिले में छठ पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और आम जनता की सुरक्षा के लिए कुछ क्षेत्रों में नो एंट्री के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश 27 और 28 अक्टूबर को विशिष्ट समयावधि के लिए प्रभावी रहेंगे।
नो-एंट्री लागू रहने वाले क्षेत्र: 

सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत चाईबासा रोड, भाजपा कार्यालय के पास

सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत खरसावाँ रोड, बिरसा चौक के पास

सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर बायपास रोड के पास

काण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा, गिद्दीबेड़ा के पास

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर टोल प्लाजा के पास

कान्दरबेड़ा से शहरबेड़ा तक का सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र


प्रशासन ने कहा है कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इन दिनों में घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहनों की आवाजाही नियंत्रित रहेगी, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और निर्बाध रूप से आवागमन की सुविधा मिल सके।

Weather