Jamshedpur News: टेल्को स्थित गोल्डी स्टोर के पास श्री श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति की ओर से छठ पर्व के शुभ अवसर पर 301 सूप का वितरण किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और पूरे माहौल में आस्था, भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला. आयोजन समिति ने इस परंपरा को समाज सेवा और सामूहिक श्रद्धा का प्रतीक बताया.
कार्यक्रम में समिति के संरक्षक आनंद बिहारी दुबे, अमूल्य कर्मकार, राकेश कुमार, चंद्रभान सिंह, राहुल सिंह, रोहित सिंह, प्रकाश दुबे, सौरव विश्वास, अभिलाष, शुभम, रोनी, किस्सू, निखिल, प्रमीत, राकेश, गौरव, दीपक और नितेश समेत कई सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई. सभी ने मिलकर आयोजन को सफल और सुचारू बनाने में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाई.
समिति की ओर से बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लुपुंडीह छठ घाट पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. चाय, गया का कच्चा दूध, आम की लकड़ी और बिस्कुट जैसी आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था के साथ-साथ छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम और लाइटिंग की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो. समिति ने कहा कि छठ पूजा केवल धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि अनुशासन, स्वच्छता और सामाजिक समरसता का पर्व है.
समिति के संरक्षक आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि छठ पूजा भारतीय संस्कृति की आत्मा है. यह पर्व हमें न केवल सूर्य उपासना की परंपरा से जोड़ता है, बल्कि परिवार, समाज और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि छठी मैया की पूजा में जो पवित्रता और सादगी है, वही हमारे जीवन का आदर्श बनना चाहिए. दुबे ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे मिलजुलकर समाज में सद्भाव और स्वच्छता के संदेश को फैलाएं.
छठ पूजा झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन चुकी है. टेल्को में 301 सूप का वितरण इस बात का प्रमाण है कि समाज आज भी परंपरा और सेवा को साथ लेकर चल रहा है. ऐसे आयोजनों से न केवल लोक आस्था को बल मिलता है बल्कि सामुदायिक जुड़ाव और पारस्परिक सहयोग की भावना भी मजबूत होती है. आज के बदलते समय में जब समाज तेजी से आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है, ऐसे उत्सव हमारी जड़ों की याद दिलाते हैं और लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़ने का कार्य करते हैं.