Jamshedpur: दिनांक 26/10/2025 को सामाजिक संस्था "दायित्व" के बैनर तले बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान में 501 छठ व्रत धारियों के बीच सूप व छठ पूजन सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जेएससीए सचिव सह भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी, इंटक के राष्ट्रीय नेता संजीव श्रीवास्तव, समाजसेवी संजीव सिंह, राजेश कुमार झा, प्रेम यादव जी ,युवा नेता देबाशीष झा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
दायित्व संस्था के सदस्यों द्वारा तैयार किए गए सूप व पूजन सामग्री का वितरण अतिथियों के द्वारा छठ व्रत धारियों के बीच किया गया। इस मौके बड़ी संख्या में छठ व्रतधारी महिलाएं सूप व पूजन सामग्री लेने पहुंची थी। ज्ञात हो सामाजिक संस्था दायित्व विगत 10 वर्षों से लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर यह सेवा शिविर का आयोजन बर्मामाइन्स दुर्गा पूजा मैदान में करते आ रही है, इस शिविर में बर्मामाइंस व उसके आसपास के क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुँच कर सूप व पूजन सामग्री प्राप्त करते हैं।
सेवा शिविर को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष दिलीप झा, कोषाध्यक्ष सुमन पांडेय, गौतम सिंह, मंजीत कुमार, आलोक सिंह, हरिशंकर सिंह, आनंतो कुमार, , राजेश प्रसाद, अमित झा, , आशीष झा ,राजू सहित अन्य सदस्यों का मुख्य योगदान रहा।