UP: उत्तर प्रदेश शासन में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है। ताज़ा आदेशों में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ आईएएस महेंद्र कुमार सिंह का 12 घंटे के अंदर ही दोबारा तबादला कर दिया गया। पहले उन्हें मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) रामपुर के पद पर भेजा गया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद नया आदेश जारी कर उन्हें सीडीओ महाराजगंज नियुक्त कर दिया गया।                                        
                    
                    
                                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
       
अफसरों के पदों की अदला-बदली
वहीं, आईएएस गुलाब चंद, जिन्हें पहले सीडीओ महाराजगंज बनाया गया था, अब उन्हें उसी आदेश में संशोधन कर सीडीओ रामपुर पद पर तैनात किया गया है। इस प्रकार, दोनों अफसरों के पदों की अदला-बदली कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार
सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय प्रमुख सचिव (नियुक्ति विभाग) एम. देवराम द्वारा जारी किया गया था, जिन्हें 24 घंटे के भीतर ही अपना आदेश पलटना पड़ा। बताया जा रहा है कि कुछ विशेष सिफारिशों और दबाव के चलते यह तेज़ी से किया गया तबादला परिवर्तन हुआ है। इस घटनाक्रम को लेकर ब्यूरोक्रेसी के गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज़ हो गया है।
अफसरशाही में यह सवाल उठ रहा
अफसरशाही में यह सवाल उठ रहा है कि SCS कैडर के कुछ आईएएस अधिकारी कुछ ही घंटों में अपने तबादले को रद्द या बदलवाने में सक्षम कैसे हैं, जबकि कई RR कैडर अफसर लंबे समय से अपनी पसंदीदा तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में यूपी प्रशासनिक तंत्र में और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मंगलवार को ही राज्य सरकार ने 3 मंडलायुक्त, 10 जिलाधिकारी और कुल 46 आईएएस अफसरों के तबादले किए थे, जिनमें महेंद्र कुमार सिंह और गुलाब चंद का नाम भी शामिल था।
महेंद्र कुमार सिंह इससे पहले अयोध्या में अपर जिलाधिकारी (एडीएम) के पद पर कार्यरत थे। वहीं, गुलाब चंद मुरादाबाद में अपर जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। दोनों अफसरों का यह त्वरित स्थानांतरण अब प्रशासनिक हलकों में रिकॉर्ड टाइम ट्रांसफर के रूप में चर्चा का विषय बन गया है।
बहराइच में दर्दनाक हादसा  गेरुआ नदी में नाव पलटी, 8 लोग लापता, 13 को बचाया गया
बहराइच इसी बीच उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले की गेरुआ नदी में ग्रामीणों से भरी एक नाव पलट गई। हादसे में 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम ने राहत
स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। प्रशासन ने नदी के आसपास सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है और लापता लोगों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि हादसा नदी के तेज़ बहाव और नाव के अधिक भार के कारण हुआ।