Adityapur News: आदित्यपुर थाना अंतर्गत मांझी टोला के रेन बसेरा के समीप खाली पड़े जमीन पर घेराबंदी को लेकर एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है. लुथू माझी पिता साइवा माझी ने आरोप लगाया है कि रयती जमीन का नया खाता संख्या 144, पुराना खाता संख्या 75 एवं नया प्लॉट नंबर 668, पुराना प्लॉट नंबर 1469 है जिसमें 3.45 लगभग चार कट्ठा रयती जमीन 30 वर्षों से खाली पड़ा हुआ है जो मेरी दादी रैयत बुधनी मौजूद के नाम से अंकित है.
बरजोराम हासदा उर्फ कालिया मांझी पर आरोप
लुथू माझी ने आरोप लगाया है कि बरजोराम हासदा उर्फ कालिया मांझी द्वारा उनके खाली जमीन को जबरन जेसीबी लगाकर काम किया जा रहा है और चारों तरफ चार दिवारी खड़ा किया जा रहा है. काम रोकने को लेकर जब मना किया तो जान से मारने की धमकी दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा हैं.
थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
इस संबंध में आदित्यपुर थाने में प्राथमिक दर्ज कर दी गई है. पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. लुथू माझी ने आरोप लगाया है कि बरजोराम हासदा उर्फ कालिया मांझी ने कहा है कि काम बंद नहीं होगा जो करना है कर लो जहां जाना है जो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता और न बिगाड़ सकता है.
आदित्यपुर थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश
लुथू माझी ने आरोप लगाया है कि इस मामले को लेकर आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत भी की गई है मगर उनके द्वारा काम को बंद नहीं करवाया गया है.
हालांकि इस मामले को लेकर आदित्यपुर थाना प्रभारी से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई. मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका.