Jharkhand News: धनबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने फिर छापेमारी शुरू की है. ईडी की यह कार्रवाई शहर के कई ठिकानों पर एक साथ चलाई जा रही है जहां टीम डेको आउटसोर्सिंग से जुड़े लोगों के परिसरों की तलाशी ले रही है.
डेको आउटसोर्सिंग के संचालक मनोज अग्रवाल व अन्य के ठिकानों पर छापेमारी
छापेमारी का दायरा डेको आउटसोर्सिंग के संचालक मनोज अग्रवाल, सुधीर चौटाला और इंद्रराज भदौरिया तक विस्तारित है. मनोज अग्रवाल न केवल डेको कंपनी के संचालन से जुड़े हुए हैं बल्कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से भी उनका संबंध माना जाता है.
ईडी की तलाशी उस जांच का हिस्सा है जिसमें कोयले के अवैध कारोबार से जुड़े लेनदेन की पड़ताल की जा रही है. एजेंसी को आशंका है कि इस नेटवर्क के जरिए बड़ी मात्रा में धन को गैरकानूनी तरीके से इधर से उधर किया गया हो सकता है.
कोयला के अवैध कारोबार कड़ी कब टूटेगी?
धनबाद में ईडी की यह छापेमारी कोयला आधारित अवैध कारोबार पर केंद्रित जांच का हिस्सा प्रतीत होती है. ईडी की इस कार्रवाई से यह साफ है कि एजेंसी धनबाद के कोल बेल्ट में लंबे समय से चल रहे अवैध कारोबार की कड़ी को तोड़ने की दिशा में तेजी से काम कर रही है.