National News: दिल्ली में बुधवार सुबह भी हवा की हालत जस की तस रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों में आरके पुरम, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, अक्षरधाम और आईटीओ जैसे इलाकों में एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज हुआ जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. इंडिया गेट और नेहरू नगर में एक्यूआई 300 से थोड़ा कम रहा लेकिन खराब कैटेगरी में ही. प्रदूषण से निजात के लिए मंगलवार को दो बार क्लाउड सीडिंग की गई थी. पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि आईआईटी कानपुर की टीम को उम्मीद थी कि कुछ घंटों में बारिश हो जाएगी. लेकिन दिल्ली एनसीआर में कहीं पानी की बूंद नहीं गिरी.                    
                    
                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
       दिल्ली सरकार ने आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर यह ट्रायल किया था. आईआईटी कानपुर के निदेशक मनिंद्र अग्रवाल ने कहा कि बारिश न होने से निराशा हुई लेकिन जरूरी डेटा मिल गया है. इससे भविष्य में क्लाउड सीडिंग को और बेहतर बनाया जा सकेगा.
क्लाउड सीडिंग का ट्रायल फेल होना दिल्ली के प्रदूषण संकट पर सवाल उठाता है. एक्यूआई बेहद खराब रहना स्वास्थ्य के लिए खतरा है और बारिश की उम्मीद टूटना निराशाजनक है. ट्रायल से डेटा मिलना सकारात्मक है लेकिन तत्काल राहत की जरूरत है. यह प्रयोग भविष्य के लिए सबक है लेकिन मौजूदा समस्या का हल अभी दूर है.