• 2025-07-30

Gamharia crime news: गम्हरिया में आदिवासी नेता पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, धारदार हथियार बरामद

गम्हरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर में आदिवासी नेता सुखराम टुडू पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी में रामचंद्रपुर निवासी सुजीत कुमार घोष और सामु हासदा शामिल है। जिनके पास से तेज धारदार हथियार(भुजाली) बरामद किया गया हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार सुखराम टुडू पर 28 जुलाई को कुछ अपराधियों ने मिलकर जान से मारने की नीयत से हमला किया था। पीड़ित की पत्नी वांगी टुडू की लिखी शिकायत पर गम्हरिया थाना में मामला दर्ज किया गया था। प्राथमिकी के अनुसार जब सुखराम टुडू अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी गांव के ही सुजीत कुमार अपने अन्य साथी के साथ वहां पहुंचा और अचानक तेज धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया।

 हमले में सुखराम टुडु गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पुलिस की विशेष छापामारी दल ने भौतिक, तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रामचंद्रपुर निवासी सुजीत कुमार घोष और सामु हासदा को गिरफ्तार किया। 

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पुरानी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया था फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

वही घटना में सम्मिलित अन्य आरोपी के खिलाफ जगह-जगह छापेमारी चल रही है।
छापेमारी दल में इंस्पेक्टर कुणाल कुमार के नेतृत्व में एएसआई ललन रविदास, अरुण कुमार महतो और अभय कुमार शामिल थे।