• 2025-07-30

Bokaro Police Big Success: बोकारो पुलिस की बड़ी सफलता, आस्था ज्वेलर्स में हुए डेढ़ करोड़ रुपए के लूट कांड में, आरोपी गिरफ्तार

Bokaro Police Big Success: 23 जून की शाम बोकारो जिले के चास थाना अंतर्गत आस्था ज्वेलर्स में हुए लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के लूट कांड में चास पुलिस को फिर से एक बार सफलता मिली है। इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता रोनित राय को बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना से गिरफ्तार किया गया है।

उसके एक अन्य साथी नवीन कुमार को बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों ही अपराधियों के पास से सोने आस्था ज्वेलर्स में लूट गए ज्वेलरी को भी बरामद किया गया है। इसकी जानकारी बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने दी है।

एसपी ने बताया कि इस डकैती कांड में पहले भी 7 अपराधियों को जेवरात के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। अनुसंधान के क्रम में एसआईटी के टीम ने बिहार से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आगे भी अनुसंधान जारी है और इसमें और भी सफलता मिल सकती है।

एसपी ने बताया कि इन दोनों अपराधियों के पास छोटा बड़ा तीन पीस सोने जैसा दिखने वाला हार, कंगन 5 पीस, 4 पीस मंगलसूत्र, 5 पीस अंगूठी 25 जोड़ी बड़ा कान छोटा कान का टॉप झुमका, चांदी सा दिखने वाला 19 पीस बिछिया और 25 ग्राम तार बरामद किया गया है।