• 2025-07-31

Jamshedpur News: सरजमदा नाला के पास अंचल विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया, कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल भी तैनात

Jamshedpur News: दरअसल सरजमदा नाले के पास अंचल विभाग ने पूर्व में जमीन की नापी कर वहाँ सरकारी बोर्ड लगाया था। बावजूद इसके, पटेल महतो नामक व्यक्ति ने बोर्ड उखाड़कर जमीन पर दोबारा अवैध रूप से दुकान खोल लिया था।
अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह बतायकी यह जमीन पूरी तरह से सरकारी है। हमने बोर्ड लगाकर चिन्हित किया था, लेकिन बार-बार इसे हटाकर कब्जा किया जा रहा था। अब दोबारा कब्जा करने की कोशिश हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

बुधवार को अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह की अगुवाई में जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। लेकिन जब टीम लौट रही थी, तब पटेल महतो और उसके परिजनों ने अंचल निरीक्षक की गाड़ी को रास्ते में रोक लिया और कार्रवाई का विरोध करने लगे।

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें रास्ते से हटाया और अंचल टीम वहां से रवाना हुई। हालांकि, पटेल महतो और उनके परिजन अब भी खुद को पीड़ित बता रहे हैं और कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।

अंचल विभाग का कहना है कि आगे भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोबारा कब्जा करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी जमीन पर लगातार हो रहे अतिक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रशासन अब सख्त नजर आ रहा है। देखना होगा कि आगे ऐसे मामलों में क्या रुख अपनाया जाता है।