Railway News: गिरिडीह में आज एक बड़ा रेल हादसा हुआ है, यंहा कोडरमा - कोवाड़ रेलवे लाईन मेन लाईन पर कोवाड़ - सलैया रेलवे स्टेशन के बीच पोल नंबर 9/10 ब्रीज नंबर 207 के पास एक मालगाड़ी बे पटरी हो गयी।
घटना सुबह आठ बजे की है, इधर जैसे है मालगाडी के बे-पटरी होने की खबर रेलवे विभाग की टीम को मिली तो पुरा विभाग हरकत में आ गयी और मरम्मत कार्य में जुट गयी है।
फिलहाल कोडरमा - कोवाड़ रेलवे लाईन पर ट्रेन का परिचालन बाधित है, रेलवे की टीम सुबह से ही बे - पटरी हुई मालगाड़ी को पटरी पर लाने में जुटी हुई है।