• 2025-07-31

Kolhan DIG Seraikela visit: सरायकेला पहुंचे कोल्हान डीआईजी, अपराध नियंत्रण को लेकर अधिकारियों संग की अहम बैठक

सरायकेला: कोल्हान डीआईजी अनुरंजन केस्टोपा गुरुवार को सरायकेला दौरे पर पहुंचे। एसडीपीओ कार्यालय परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत कार्यालय के सभागार में उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।

बैठक में सरायकेला के एसपी मुकेश लुनायत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में हाल के दिनों में जिले में घटित आपराधिक घटनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण की जिम्मेदारी लेनी होगी।