• 2025-08-30

Kapali Police Action: कपाली पुलिस की बड़ी सफलता, तमोलिया से 62 लड़कों को बंधक से कराया मुक्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

Kapali: सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी पुलिस ने तमोलिया में एक बड़ा मामला सुलझाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 62 लड़कों को बंधक बनाकर रखा था और उनसे जबरन काम करवाया जा रहा था।

 गिरफ्तार आरोपियों में जनक कुमार, सुरेंद्र कुमार और वीरेंद्र कुमार शामिल हैं। ये आरोपी लड़कों को विनमेकर आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने के लिए मजबूर कर रहे थे।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और तीन अलग-अलग मकानों से 62 लड़कों को मुक्त कराया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किए गए।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

 छापेमारी दल में  चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  अरविंद कुमार बिनहा, कपाली ओपी प्रभारी  धीरंजन कुमार, अनीता सोरेन हसनैन अंसारी, विभाष कुमार चौधरी,विपुल कुमार तिवारी एवं ओपी पुलिस की टीम मौजूद रहे।