• 2025-08-30

Jamshedpur DC Karn Satyarthi: उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई पी.एम. विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा एवं आगामी कार्ययोजना पर दिए निर्देश

Jamshedpur DC Karn Satyarthi: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में पी.एम. विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने जानकारी दी कि जिले के 231 पंचायतों एवं 4 नगरीय निकायों से अब तक कुल 26,526 लाभुकों का पंजीकरण किया गया है, जिनमें टेलर, मेशन एवं कार्पेन्टर से जुड़े प्रशिक्षण के आवेदन लगभग 20 हज़ार हैं। लाभुकों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं आमजन में योजना की जागरूकता बढ़ाने के लिए जिले में विशेष कार्यशाला प्रस्तावित है।

बैठक के दौरान बैंक स्तर पर लंबित ऋण आवेदनों की भी समीक्षा की गई। बैंक ऑफ इंडिया में 380, भारतीय स्टेट बैंक में 280, बैंक ऑफ बड़ौदा में 129, पंजाब नेशनल बैंक में 84 एवं झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में 31 आवेदन लंबित हैं। इनमें क्रमशः 53, 169, 24, 32 एवं 01 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। बैंकों ने बताया कि पूर्व में अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जाना, खातों का NPA होना तथा ऋण प्राप्त करने में अरुचि जैसी वजहों से कई आवेदन लंबित हैं । उपायुक्त ने कहा कि योजना का मूल उद्देश्य लाभुकों को स्वरोजगार एवं आजीविका से जोड़ना है, सभी बैंक प्रतिनिधि जिला उद्योग केंद्र के समन्वय से शेष आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें ।

बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि 15 सितम्बर तक लंबित आवेदनों का निष्पादन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि लाभुकों से समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षण प्राप्त लाभुकों और ई-वाउचर के बीच का अंतर समाप्त किया जाए। साथ ही महाप्रबंधक एवं जिला एवं प्रखंड उद्यमी समन्वयकों को यह भी निर्देशित किया कि घाटशिला के गवर्नमेंट आईटीआई एवं जमशेदपुर के महिला आईटीआई का स्थल निरीक्षण कर 30 सितम्बर तक सभी लाभुकों का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराया जाए। 

उन्होंने कहा कि बैंकों से निरस्त ऋण आवेदनों की सूची कारण सहित प्राप्त कर इच्छुक लाभुकों को पुनः ऋण प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लाभुक योजना का लाभ उठा सकें। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि प्रशिक्षण-सह-जागरूकता कार्यशाला का आयोजन तय समय पर हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

 उन्होंने कहा कि समयबद्ध ढंग से कार्यों का निष्पादन न केवल योजनाओं की सफलता के लिए आवश्यक है बल्कि इससे जिले के हजारों लाभुकों की आजीविका पर सीधा सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।