Saraikela Disha Meeting: सरायकेला में दिशा बैठक के दौरान चौकीदार मौत का मामला गूंजा, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पुलिस अधीक्षक को जांच कर कार्रवाई का दिया आदेश
Saraikela Disha Meeting: सरायकेला में दिशा बैठक के दौरान चौकीदार मौत का मामला गूंजा, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पुलिस अधीक्षक को जांच कर कार्रवाई का दिया आदेश
झारखंड के सरायकेला जिले में आयोजित दिशा की बैठक में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भाग लिया। इस बैठक में एक दिन पहले राज्यपाल के आगमन को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के लोकसभा क्षेत्र चांडिल में सड़क दुर्घटना में मारे गए चौकीदार का मामला गूंजा।
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्ध कर्म के दौरान झारखंड के राज्यपाल समेत कई वीवीआईपी मूवमेंट सड़क मार्ग से होने थे जिसे लेकर पुलिस वालों की तैनाती की गई थी। इचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य द्वारा किसी साधारण व्यक्ति को पुलिस की वर्दी पहनाकर चौकीदार बताते हुए ड्यूटी में तैनात कर दिया गया था जिसे राज्यपाल की सुरक्षा में एक बड़ी चूक माना जा रहा है। उस चौकीदार की सड़क दुर्घटना में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के आदेश
पुलिस अधीक्षक को मामले पर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
जिले भर की समस्याओं का बखान किया और आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए। प्रधानमंत्री सड़क योजना और मुख्यमंत्री सड़क योजना के लंबित कार्यों पर जांच और कार्रवाई के आदेश दिए।
अन्य मुद्दे
हाथियों के द्वारा हो रहे नुकसान पर भी चर्चा की गई। 52 करोड़ रुपए की लागत से बने 100 बेडेड अस्पताल की स्थिति पर भी चर्चा हुई, जो खुद बीमार है और जगह-जगह से टूट रहा है।