• 2025-08-30

Ranchi Politics News: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी रांची पहुंचे, हेमंत सोरेन से समर्थन की मांग

Ranchi: देश के उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इंडी गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए बी. सुदर्शन रेड्डी शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और आगामी चुनाव में समर्थन मांगा।

रांची आगमन पर सीएम हेमंत सोरेन ने गर्मजोशी से बी. सुदर्शन रेड्डी का स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलेश महतो, कांग्रेस प्रभारी के. राजू, राज्यसभा सांसद रघुराम रेड्डी, कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, सरफराज अहमद, सांसद जोभा मांझी और कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में इंडी गठबंधन की सरकार है और झामुमो इसका स्वागत करता है। उन्होंने संकेत दिया कि चुनाव में सकारात्मक परिणाम लाने के लिए गठबंधन पार्टियां जल्द ही एक बैठक कर रणनीति तैयार करेंगी।

इस मौके पर बी. सुदर्शन रेड्डी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताते हुए स्व. शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को राजनीतिक साजिश के तहत जेल भेजा गया था और इसके पीछे भाजपा की भूमिका रही। रेड्डी ने कहा कि “एक लोकतांत्रिक देश में यदि एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को इस तरह से सताया जाता है, तो इसका जवाब जनता को मिलना चाहिए। लोकतंत्र तभी सार्थक होगा जब ऐसे सवालों के स्पष्ट जवाब दिए जाएं।”

उन्होंने न सिर्फ हेमंत सोरेन से बल्कि सभी राजनीतिक दलों से उपराष्ट्रपति चुनाव में समर्थन की अपील की।