• 2025-08-30

Saraikela Jail Raid: सरायकेला जेल में एसडीओ की औचक छापेमारी, कैदियों मे हड़कंप

Saraikela: सरायकेला मंडल कारा में शनिवार देर रात एसडीओ निवेदिता नियती और एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में औचक छापेमारी की गई। इस कार्रवाई से कैदियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था और बैरकों की सघन जांच की गई। एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि छापेमारी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। यह कार्रवाई जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई थी। 


छापेमारी टीम में सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह, सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार, राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार, सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे।