• 2025-08-30

Jamshedpur Fraud Social Worker: बिल माफी से लेकर फर्जी समाजसेवा तक चंदन यादव की ठगी का काला खेल, 50 से अधिक मामले दर्ज, पुलिस ने दबोचा

Jamshedpur: समाजसेवा का चोला ओढ़कर ठगी का खेल खेलने वाला चंदन यादव आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। जुगसलाई थाना पुलिस उसे जेल भेज रही है। चंदन के खिलाफ 50 से अधिक फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं। खास बात यह है कि वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस पूरे ठगी नेटवर्क को संचालित करता था।


जानकारी के अनुसार, चंदन खुद को समाजसेवी बताकर लोगों को मदद का झांसा देता और फिर उनसे पैसे ऐंठ लेता था। सिदगोड़ा, बिष्टुपुर, सोनारी, कदमा, बिरसानगर और टेल्को समेत कई थाना क्षेत्रों के पीड़ित जुगसलाई थाना पहुंचे और अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। एक पीड़ित ने बताया कि टीएमएच अस्पताल का दो लाख रुपये का बिल माफ कराने के नाम पर चंदन ने उससे एक लाख रुपये लिए, लेकिन न तो बिल माफ हुआ और न ही पैसे लौटे।


लोगों की भारी नाराजगी के बीच पुलिस ने चंदन को उसके घर से दबोचा गया। पूछताछ के लिए उसे पहले सिदगोड़ा, फिर बिरसानगर और अंत में जुगसलाई थाना में रखा गया। पुलिस ने उसके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर कितने और लोग उसकी ठगी का शिकार बने हैं।