Ranchi: रांची के कांके स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो-साइकेट्री एंड एलाइड साइंसेज़ (RINPAS) ने अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर लिए हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर तीन दिवसीय शताब्दी समारोह का भव्य उद्घाटन रिनपास परिसर में किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस समारोह को शिरकत की।
समारोह के दौरान रिनपास पर आधारित एक विशेष पोस्टल स्टैंप जारी किया गया, साथ ही रिनपास की स्मारिका और चार पुस्तकों का विमोचन भी हुआ। डिजिटल अकादमी की शुरुआत के साथ टेली मेन्टल हेल्थ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा का शुभारंभ भी किया गया।
रिनपास के अवकाश प्राप्त निदेशक डॉ. पीके चक्रवर्ती, डॉ. एनएन अग्रवाल, डॉ. अशोक कुमार प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार नाग, डॉ. केके सिंह, रिटायर्ड मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. प्रवीण कुमार, तथा अन्य वरिष्ठ फैकल्टी सदस्यों को उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “रिनपास का शताब्दी समारोह हमारे लिए गर्व का विषय है। राज्य सरकार इस संस्थान को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।”यह शताब्दी समारोह 6 सितंबर तक विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जारी रहेगा।