• 2025-09-04

Ranchi News: रांची सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा कार्यशाला का आयोजन, राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन अग्रवाल ने किया मार्गदर्शन

Ranchi: रांची राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत एक प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद राधा मोहन अग्रवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और पदाधिकारियों के सम्मान के साथ किया गया।

कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आगामी कार्यक्रमों जैसे वृक्षारोपण, संगोष्ठी, और अन्य सामाजिक गतिविधियों की योजना और तैयारी पर गहन चर्चा हुई। राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इन कार्यक्रमों को ज़मीनी स्तर पर सफल बनाने का संदेश दिया।

पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इनकम टैक्स में दी गई राहत और जीएसटी स्लैब में बदलाव को देशवासियों के लिए नवरात्रि और दिवाली का तोहफा बताया और कहा कि यह भारतीय अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा।