Jharkhand Police: झारखंड के पलामू में हुए नक्सली घटना के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को हाई अलर्ट जारी किया है, इसी कड़ी में सरायकेला- खरसावां पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस और एसएसबी जवानों ने गुरुवार को जिले के घने जंगलों में नक्सलियों और पीएलएफआई माओवादियों के खिलाफ सघन सर्च ऑपरेशन चलाया।
यह अभियान पुलिस महानिदेशक के आदेश पर शुरू किया गया, तेज बारिश के बावजूद जवानों का मनोबल ऊँचा रहा और सुरक्षा बल जंगलों में नक्सली ठिकानों की तलाश में जुटे रहे. सुरक्षाबलों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम रखना है।
लगातार हो रही बारिश ने अभियान को चुनौतीपूर्ण बना दिया है, लेकिन जवान किसी भी परिस्थिति में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं, जिले के कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ा दी गई है और स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है।