Jamshedpur: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। घटना 3 सितंबर की सुबह 11 बजे की बताई जा रही है, लेकिन लगातार खोजबीन के बाद भी जब बच्ची का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने 5 सितंबर को थाना में शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले में आरोपी भुइयांडीह ह्यूम पाइप निवासी पिंटू अधिकारी (35 वर्ष) को बनाया गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों पड़ोसी होने के कारण पहले से एक दूसरे को जानते थे। इसी जान पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने नाबालिग को अपने साथ भगा ले जाने की आशंका है।
शुरुआती जांच में आरोपी का मोबाइल चालू था, लेकिन शिकायत दर्ज होने के बाद से उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया, जिससे पुलिस की तलाश में दिक्कतें आ रही हैं। इसके बावजूद पुलिस ने लोकेशन ट्रैकिंग और तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद नाबालिग का मेडिकल परीक्षण और कोर्ट में बयान की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम गठित कर दी गई है, जो आरोपी की तलाश में लगातार लगी हुई है।