Deoghar: देवघर के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक सुरेश पासवान की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. विधायक की बीते कुछ दिनों से तबीयत खराब थी. विधायक सुरेश पासवान के निजी सचिव प्रमोद यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से विधायक सुरेश पासवान को कमजोरी महसूस हो रही थी. कमजोरी की वजह से वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे, धीरे-धीरे तबीयत खराब हो रही थी.
आपको बता दे कि विगत दिनों विधायक सुरेश पासवान जमशेदपुर में स्वर्गीय पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के आवास पर उनके परिवार को ढांढस बांधने आए थे, इस दौरान उनके साथ शहर की समाजसेवी अशोक सिंह राघव भी उनके साथ मौजूद रहे थे। इस दौरान कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा भी हुई थी।
विधायक के किडनी और लीवर में इंफेक्शन
देवघर से दिल्ली आने के बाद मंगलवार को सर गंगाराम अस्पताल में उनका फुल बॉडी चैकअप किया गया, जिसमें 300 से अधिक ब्लड शुगर के साथ-साथ किडनी और लीवर में इंफेक्शन पाया गया. प्रमोद ने बताया की डॉक्टर की सलाह पर उन्हें मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल उनका पासवान का इलाज चल रहा है. तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. डॉक्टर के अनुसार किसी प्रकार की कोई खतरा नहीं है. 3-4 दिनों में सेहत में सुधार आने के बाद उनको छुट्टी दी जायेगी .