Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-12-13

Parliament Attack 24th Anniversary: संसद हमले की 24वीं बरसी, शहीदों को देश ने किया नमन, PM मोदी और राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

Delhi: 13 दिसंबर 2001 को भारतीय लोकतंत्र के मंदिर संसद पर हुए आतंकवादी हमले की 24वीं बरसी पर आज देश उन वीर सपूतों को याद कर रहा है, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया था। इस अवसर पर, देश के शीर्ष नेताओं ने संसद भवन में पहुंचकर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को याद किया।

प्रमुख नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के साथ मिलकर शहीदों को नमन किया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई अन्य सांसदों ने भी शहीदों को पुष्प अर्पित किए।

सभी नेताओं ने इस हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों के परिजनों से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। यह दिन देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए किए गए बलिदानों को हमेशा याद रखने की प्रेरणा देता है।

राहुल गांधी ने क्या कहा

संसद भवन पर 2001 में हुए दुस्साहसी आतंकवादी हमले के दौरान देश के सम्मान की रक्षा करने वाले शहीद जवानों को कोटि कोटि नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। भारत आपका यह बलिदान हमेशा याद रखेगा और इससे देशप्रेम की प्रेरणा लेता रहेगा

बलिदान को किया याद

नेताओं ने कहा कि इन बहादुर जवानों का बलिदान देश के हर नागरिक के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके शौर्य और वीरता के कारण ही लोकतंत्र की नींव सुरक्षित रह सकी। संसद पर हुए इस कायरतापूर्ण हमले को विफल करने में सुरक्षाकर्मियों ने जो साहस दिखाया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश इन शहीदों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा।

WhatsApp
Connect With WhatsApp Cannel !