प्रमुख नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के साथ मिलकर शहीदों को नमन किया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई अन्य सांसदों ने भी शहीदों को पुष्प अर्पित किए।
सभी नेताओं ने इस हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों के परिजनों से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। यह दिन देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए किए गए बलिदानों को हमेशा याद रखने की प्रेरणा देता है।
राहुल गांधी ने क्या कहा
संसद भवन पर 2001 में हुए दुस्साहसी आतंकवादी हमले के दौरान देश के सम्मान की रक्षा करने वाले शहीद जवानों को कोटि कोटि नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। भारत आपका यह बलिदान हमेशा याद रखेगा और इससे देशप्रेम की प्रेरणा लेता रहेगा
बलिदान को किया याद
नेताओं ने कहा कि इन बहादुर जवानों का बलिदान देश के हर नागरिक के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके शौर्य और वीरता के कारण ही लोकतंत्र की नींव सुरक्षित रह सकी। संसद पर हुए इस कायरतापूर्ण हमले को विफल करने में सुरक्षाकर्मियों ने जो साहस दिखाया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश इन शहीदों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा।