• 2025-08-12

Jamshedpur Police: जमशेदपुर पुलिस की ओर से मंगलवार को नशा उन्मूलन एवं डायल 112 जागरूकता रैली का आयोजन

Jamshedpur Police: सुंदरनगर थाना क्षेत्र में मिराकी संस्था और जमशेदपुर पुलिस की ओर से मंगलवार को नशा उन्मूलन एवं डायल 112 जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में भारत सेवा आश्रम के आवासीय विद्यालय के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रैली को सुंदरनगर थाना प्रभारी अजीत मुंडा ने नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और लोगों से नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की। साथ ही पुलिस के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, 100, 108 और 101 की जानकारी देकर इनके सही उपयोग पर जोर दिया।

थाना प्रभारी ने सड़क सुरक्षा पर भी जागरूक करते हुए बिना हेलमेट चलने वालों को हेलमेट पहनने की सलाह दी। संस्था के पदाधिकारियों और पुलिस टीम के साथ विद्यालय के बच्चों ने पूरे क्षेत्र में जनजागरूकता का संदेश फैलाया।