Chakulia Accident News: चाकुलिया-माटिहाना मुख्य सड़क पर शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दिघी गांव के पास हुई इस दुर्घटना में बाइक और साइकिल की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पाई थी।
जानकारी के अनुसार, सोनहरा गांव निवासी शंभु मुंडा चौठिया स्थित राइस मिल से दिनभर का काम निपटाकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान दिघी गांव के पास माछकांदना गांव निवासी योगेश्वर हांसदा अपनी बाइक से तेज गति से गुजर रहे थे। अचानक बाइक ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को उठाकर सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और 108 एंबुलेंस को फोन कर मदद मांगी।
ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे की सूचना देने के बावजूद 108 एंबुलेंस देर तक मौके पर नहीं पहुंची। इससे गुस्साए लोगों ने एंबुलेंस सेवा की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। इस बीच सूचना पाकर स्थानीय विधायक समीर मोहंती खुद घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है, तो उन्होंने देर न करते हुए अपने निजी वाहन से ही दोनों घायलों को चाकुलिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया।
डॉक्टरों ने बताया कि शंभु मुंडा की सिर की चोट गंभीर है और योगेश्वर हांसदा भी घायल हैं। बेहतर इलाज के लिए दोनों को रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, समय रहते इलाज शुरू किया गया, लेकिन अगर एंबुलेंस समय पर पहुंच जाती तो स्थिति और बेहतर तरीके से संभाली जा सकती थी।
मौके पर मौजूद विधायक समीर मोहंती ने अस्पताल प्रशासन से घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में 108 एंबुलेंस सेवा की देरी बेहद चिंताजनक है। विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा, “सरकार ने 108 एंबुलेंस सेवा इसलिए शुरू की थी ताकि आपात स्थिति में लोगों को तुरंत स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। लेकिन अगर एंबुलेंस समय पर ही न पहुंचे, तो इसका कोई औचित्य नहीं है। मैं इस मामले को लेकर जिला उपायुक्त से बात करूंगा और आवश्यक कार्रवाई की मांग करूंगा।”