Nimdih Railway Overbridge Accident: नीमडीह में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से गिरकर मजदूर की मौत, सेफ्टी प्रोटोकॉल की अनदेखी पर संवेदक पर लापरवाही का आरोप
Nimdih Railway Overbridge Accident: नीमडीह में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से गिरकर मजदूर की मौत, सेफ्टी प्रोटोकॉल की अनदेखी पर संवेदक पर लापरवाही का आरोप
नीमडीह थाना क्षेत्र के पितकी स्थित घोड़ानेगी–पुरुलिया नए बाइपास रोड पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज से एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान धनंजय बाउरी (निवासी—जिला बांकुड़ा, पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, काम के दौरान धनंजय सेफ्टी बेल्ट लगाए बिना ऊँचाई पर कार्य कर रहे थे, इसी दौरान पैर फिसलने से वह सीधे सड़क पर आ गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूरों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने संवेदक (कॉन्ट्रैक्टर) पर सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन न कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि उचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाते और उनकी नियमित जांच होती तो यह हादसा टल सकता था।
सूचना मिलते ही नीमडीह थाना पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा की औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है—क्या सेफ्टी किट उपलब्ध थे, क्या मजदूरों को सुरक्षा प्रशिक्षण दिया गया था, और साइट पर सेफ्टी सुपरविजन की क्या व्यवस्था थी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों पर अंतिम निष्कर्ष निकाला जाएगा। मृतक के शव को शीतगृह में रखवाया गया है।