Dhanbad: धनबाद सीजीएम कोर्ट में झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने न्यायालय के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कैंडल मार्च के दौरान कोर्ट के आदेशों का विरोध किया।
दरअसल, 27 अगस्त को पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में आरोपी पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत 9 लोगों को बाइज्ज़त बरी कर दिया गया था। इसी फैसले के विरोध में 1 सितंबर को नीरज सिंह की धर्मपत्नी और पूर्व झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, घाल्टू महतो की पत्नी तथा अशोक यादव की पत्नी ने श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च निकाला था।
इसी कैंडल मार्च के दौरान पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा दिए गए कथित बयानों को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है। वादी पक्ष का कहना है कि उनकी टिप्पणी से न्यायालय की गरिमा को ठेस पहुँची है। फिलहाल, सीजीएम कोर्ट ने शिकायत दर्ज कर ली है और अब इस मामले की सुनवाई शनिवार को होनी है वही आगे की कानूनी कार्रवाई पर सबकी नज़रें टिकी हैं।